अजय सिंह ने चिकित्सकों के खाली पदों को तत्काल भरने की मांग

भोपाल, 09 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीधी जिले और उनके विधानसभा क्षेत्र चुरहट में डाक्टरों की कमी को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल डाक्टरों को पदस्थ करने की मांग की है

श्री सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सीधी जिले के रामपुर नैकिन एवं चुरहट तहसील क्षेत्र में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरों के सत्तर फीसदी पद लंबे समय से रिक्त हैं। इस कारण यहां की जनता चिकित्सा सुविधा से वंचित हो रही है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन में डाक्टरों के स्वीकृत 9 पदों के विरुद्ध तीन डाक्टर ही पदस्थ हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट में डाक्टरों के स्वीकृत सात पदों के विरुद्ध केवल तीन डाक्टर पदस्थ हैं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हनुमानगढ़ और धनहा में डाक्टरों के स्वीकृत दो- दो पदों के विरुद्ध एक-एक ही डाक्टर पदस्थ हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघवार में एक ही डाक्टर पदस्थ है। रामपुर नैकिन एवं चुरहट तहसील में डाक्टरों के कुल 21 पद स्वीकृत है जिसमें महज 9 डाक्टर ही पदस्थ हैं। डाक्टरों के न होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि बदलते मौसम और बारिश के कारण बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन बीमार हो रहे है लेकिन उन्हें चिकित्सा नहीं मिल पा रही है| उन्होंने राज्य सरकार से सीधी जिले में डाक्टरों के रिक्त पदों तत्काल भरे जाने की मांग की है|

Next Post

गौर ने बिजली गिरने झुलसे परिवार के सदस्यों की उपचार संबंधी ली जानकारी

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 09 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश की पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर बिजली गिरने से झुलसे परिवार की उपचार संबंधी जानकारी ली तथा सभी के बेहतर […]

You May Like