गौर ने बिजली गिरने झुलसे परिवार के सदस्यों की उपचार संबंधी ली जानकारी

भोपाल, 09 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश की पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर बिजली गिरने से झुलसे परिवार की उपचार संबंधी जानकारी ली तथा सभी के बेहतर उपचार कराने और पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्‍वासन दिया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्रीमती गौर ने कल सुबह बिजली गिरने से सतनामी नगर झुग्गी बस्ती पिपलानी के शैतान सिंह, सविता सिंह, सोनम और बालक अमन से एम्स के बर्न वार्ड में मिलकर उपचार के संबंध में बात कर जानकारी ली। उन्होंने श्री शैतान सिंह से कहा कि परिवार के सभी सदस्यों का अच्छे से अच्छा उपचार करवाया जायगा। उपचार निःशुल्क करवाया जायगा।

राज्य मंत्री ने एम्स के बर्न वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक, डॉ. राहुल दुबेपुरिया से उपचार की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एम्स के चिकित्सकों से बिजली से झुलसे परिवार के सदस्यों का बेहतर उपचार करने के लिए कहा। एम्स के बर्न वार्ड के आई सी यू में भर्ती श्री शैतान सिंह ने राज्यमंत्री को बताया कि सोमवार सुबह अचानक झुग्गी की छत की चादर टूट कर गिरी और उनके ऊपर आसमान से अंगारों की बारिश होने लगी। इससे वह, उनकी पत्नी सविता, पुत्री सोनम और पुत्र अमन आग में झुलस गए।

श्रीमती गौर ने पीड़ित परिवार को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता नियमानुसार देने के निर्देश एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को दिए। उन्होंने शैतान सिंह के पुत्र आकाश से उनके माता- पिता, बहिन भाई के निःशुल्क उपचार करवाने के साथ झुग्गी एवं घरेलू सामान की क्षतिपूर्ति का मुआवजा देने की बात कही।

Next Post

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कल मतदान

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 09 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा (अजजा) विधानसभा पर उपचुनाव के तहत कल कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा विधानसभा के लिए कल मतदान होगा। यहां से […]

You May Like

मनोरंजन