तुर्की में जंगल की आग पर काबू पाया गया

अंकारा, 20 जून (वार्ता) तुर्की के पश्चिमी प्रांत कनक्कले के जंगल में मंगलवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है।

कृषि एवं वानिकी मंत्री इब्राहिम युमकली ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “हमने पूरे क्षेत्र का दो बार निरीक्षण किया है और अब मैं कह सकता हूं कि कनक्कले ईसेबत के जंगल की आग नियंत्रण में है।” उन्होंने बताया कि आग से करीब 575 हेक्टेयर तक जंगल और बाहरी भूमि प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, “लगभग 340 हेक्टेयर क्षेत्र वन है, और अन्य जंगल के बाहर ग्रामीण भूमि है।” जंगल में आग मंगलवार को पराली जलाने से भड़की थी।

अर्ध-सरकारी अनादोलु एजेंसी ने श्री युमकली के हवाले से बताया कि जंगल की आग पर काबू पाने के लिये नौ विमान, छह हेलिकॉप्टर, 94 पानी के टैंकर और निर्माण मशीनरी की मदद से करीब 540 लोग जुटे हुए थे। इस बीच, स्थानीय अधिकारियों ने इस सप्ताह अत्यधिक गर्मी और शुष्क मौसम के कारण जंगल में आग लगने की लगातार चेतावनी जारी की थी।

Next Post

5 कि,मी,दूरी तय कर फिर से ठेगरहा जंगल पहुंचे दो हाथी,शराबियों ने की वनकर्मियों के साथ अभद्रता,हाथियों के लिए घर में लगाए 900 मीटर तार को वनविभाग ने किया बरामद

Thu Jun 20 , 2024
अनूपपुर/नवभारत /जिले के अनूपपुर एवं जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में हाथियों द्वारा निरंतर रात समय विचरण कर ग्रामीण के घरों में तोडफोड कर तथा खेत,बांड़ी में लगे,रखे फसलों,अनाजों को अपना आहार बनाते हुए गुरुवार की सुबह एक बार फिर से गोबरी बीट के ठेगरहा जंगल में […]

You May Like