– पुलिस अधीक्षक ने लौटाये गुम हुए मोबाइल तो चेहरे पर दिखी मुस्कान
ग्वालियर। नवदुर्गा से पहले ग्वालियर पुलिस ने मोबाइलधारकों के चेहरे पर खुशियां लौटाई है। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक माह में 60 लाख रूपये से ज्यादा के 300 से ज्यादा मोबाइल खोजकर मोबाइल धारकों को शनिवार को सौंपे हैं। गुम अथवा चोरी हुये मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशियां लौट आई।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम ने पिछले एक माह में गुम अथवा चोरी हुये 60 लाख रूपये से ज्यादा के मोबाइल खोजे हैं। एएसपी अपराध आयुष गुप्ता एवं डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मोबाइल गुम और चोरी होने की कई शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को कार्यवाही के लिये लगाया गया और साइबर सेल की टीम ने विभिन्न कम्पनियों के 301 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया। सायबर सेल की टीम ने लगभग 60 लाख 20 हजार रूपये कीमत के 301 मोबाइल बरामद किये हैं और यह मोबाइल ग्वालियर चम्बल अंचल सहित दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से ट्रेस कर बरामद किये हैं। पुलिस की टीम ने मोबाइल बरामद कर मोबाइल मालिकों को सौंपे तो उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल की टीम को इस सराहनीय कार्य के लिये पुरूस्कार देने की घोषणा की है।