उदयपुर, 24 फरवरा (वार्ता) 35वीं अखिल भारतीय डाक क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का आयोजन वडोदरा (गुजरात) में हुआ, जिसमे राजस्थान डाक परिमंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार विजेता बना है।
फ़ाइनल मुक़ाबला राजस्थान एवं महाराष्ट्र डाक परिमंडल के मध्य हुआ जिसे राजस्थान परिमंडल द्वारा 87 रनों से जीत लिया। फ़ाइनल मुक़ाबले मे उदयपुर मण्डल से राजस्थान परिमंडल टीम मे चयनित सौरभ चौहान, चन्द्रपाल सिंह चुंडावत, रजत छापरवाल द्वारा उच्च कोटी का प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
उक्त प्रदर्शन के लिए प्रवर अधीक्षक अक्षय गाड़ेकर द्वारा सोमवार को यहां तीनों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।