स्कॉट बोलैंड की वापसी ,सैम कॉन्सटास मेलबर्न टेस्ट में करेंगे पदार्पण

मेलबर्न 24 दिसंबर (वार्ता) स्कॉट बोलैंड एक बार फिर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाले टेस्ट मैच में वापसी और सैम कॉन्‍सटास ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पदार्पण करेंगे।

कॉन्‍सटास 19 साल और 85 दिन में टेस्‍ट पदार्पण करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। इयान क्रैग, मौजूदा कप्‍तान पैट कमिंस और टॉम गैरेट ने ही उनसे कम उम्र में पदार्पण किया है।

मक्‍डॉनल्‍ड ने मंगलवार को प्रशिक्षण के बाद संवाददाता सम्मेलन में इसकी पुष्टि की। ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमाडे ने उसी सुबह कॉन्‍सटास को अच्छी खबर दी, लेकिन उन्होंने कहा कि शेष एकादश की पुष्टि क्रिसमस के दिन होगी जब कमिंस मैच से पहले संवददाता सम्मेलन को सम्बाेधित करेंगे।

उन्होंने कहा, “हमने गर्मियों की शुरुआत में ही कहा था कि हम पीछे नहीं हटेंगे और उम्र कोई बाधा नहीं होगी। और उसके पास शॉट्स की एक सीरीज है, विरोधियों पर दबाव बनाने की क्षमता है और वह मिले अवसर का फायदा उठाता है। हम वास्तव में उसके लिए उत्साहित हैं।”

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बायें हाथ का बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड मैच खेलने के लिए फिट होगा। हेड ने मंगलवार को नेट्स में थोड़ी दौड़ लगाई और क्षेत्ररक्षण किया। लेकिन मेलबर्न में खेलने के लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट देना होगा।ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय हेड को बहुत मामूली जांघ में खिंचाव का सामना करना पड़ा और बारिश के कारण मैच समाप्त होने से पहले उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण नहीं किया।

मक्‍डॉनल्‍ड ने कहा, “फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है। उन्हें आधिकारिक तौर पर हटाया नहीं गया है। मैंने वहां उसके प्रशिक्षण सत्र का बैक-एंड नहीं देखा, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वह खेलेगा।”

Next Post

भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वडोदरा 24 दिसंबर (वार्ता) भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले […]

You May Like