अमेठी में तेज रफ्तार बस टकरायी ट्रेलर से ,लगी आग आठ घायल

अमेठी 15 फरवरी (वार्ता) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अमेठी जिले में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकरा कर आग का गोला बन गई और हादसे में बस में सवार लगभग आठ यात्री और चालक घायल हो गए।

जिले के शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 59.4 किलोमीटर के पास टोल बूथ के पास आज सुबह बस सामने से जा रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बस के परखच्चे उड़ गए।इस हादसे में चालक सहित आठ यात्री घायल हो गए।वॉल्वो बस ग्वालियर से गोरखपुर जा रही थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी शुकुल बाजार में भर्ती कराया। घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बस में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की गाडियों ने मौके पर पहुंचेर काबू पाया। घायलों की पहचान तीर्था सुत गोपाल निवासी बंगलौर, नागराज सुत सूर्या ,धर्मेंद्र सुत ओमप्रकाश ,सत्य पॉल सुत बाघ सिंह,प्रज्वल सुत नागराज, प्रीतम सुत गजेंद्र, शशि कुमार और सुरेश के रूप में हुई।

Next Post

हाशिए पर रहने वालों पर प्रौद्योगिकी के प्रभाव की चिंता करना जरूरी: मुर्मु

Sat Feb 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 15 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि प्रौद्योगिकी प्रगति के साथ साथ समाज में व्यवधान भी पैदा करती है इसलिए हाशिए पर रहने वाले समूहों पर इसके प्रभाव के बारे में चिंता […]

You May Like

मनोरंजन