जबलपुर: राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार जिले में कक्षा 5 वीं और 8 वीं की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से प्रथम भाषा के पेपर के साथ प्रारंभ हो चुकी हैं। सोमवार को दोनों कक्षा में प्रथम भाषा हिंदी माध्यम वालों का हिंदी और अंग्रेजी माध्यम वालों का अंग्रेजी विषय का पेपर आयोजित हुआ। पहला पेपर सभी विद्यार्थियों के लिए काफी सरल रहा। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के लिये 63 जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत 310 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिले की समस्त 2 हजार 470 शासकीय, मान्यता प्राप्त आशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्यनरत 62 हजार 272 बच्चे पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा में 59308 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षाएं 5 मार्च को समाप्त होंगी।
दो पाली में हो रही परीक्षा
बोर्ड पैटर्न के आधार पर हो रही दोनों की कक्षा की परीक्षाएं दो पाली में हो रही हैं। जिसमें कक्षा 5 वीं की वार्षिक परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक शुरू हो गईं हैँ। इसी प्रकार कक्षा 8 वीं की वार्षिक परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक।
103 परीक्षा केंद्रों पर आज से बोर्ड परीक्षा शुरु
मध्य प्रदेश द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू की जा रही है। यह बोर्ड परीक्षा जबलपुर जिले की 103 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें दसवीं और बारहवीं के लगभग 43 हजार परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। आज बारहवीं कक्षा में हिंदी विषय का पेपर है। बोर्ड परीक्षा के एक दिन पहले सभी कलेक्टर प्रतिनिधियों के माध्यम से परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए संबंधित थाना क्षेत्र से प्रश्न पत्र को निकलवा कर परीक्षा केंद्र में केंद्र अध्यक्ष को सुरक्षित रूप से पहुंचाए गए। परीक्षाओं में नकल और अनुचित साधनों का इस्तेमाल रोकने कलेक्टर दीपक सक्सेना ने उडऩदस्ता दलों का गठन किया है।
लगभग 43 हजार परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
मध्य प्रदेश द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा आगामी 25 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 43000 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। जिसमें बारहवीं कक्षा के लगभग 19000 और दसवीं कक्षा के लगभग 24000 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे।