शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य के कार्यों को योजना में शामिल करें

बेहतर क्रियान्वयन की प्लानिंग करते हुए कार्यों को किया जाए
संभागायुक्त ने भविष्य की प्लान संबंधित तैयारी हेतु ली बैठक

इन्दौर: संभागायुक्त दीपक सिंह ने इंदौर एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के माध्यम से हो रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम आयोजित इस बैठक में इन्दौर ग्रामीण आईजी श्री अनुराग, कलेक्टर आशीष सिंह, आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा, हंसराज सिंह, आईडीए सीईओ राम प्रकाश अहिरवार, प्रबंध संचालक म.प्र. औद्योगिक केन्द्र विकास निगम, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इन्दौर, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. राज्य सड़क विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हुए.

संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए कि इंदौर में हो रहे विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा जाए. उन्होंने शहर के विकास हेतु भविष्य के मद्देनजर प्लानिंग तैयार करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा शहर में विकास के लिए इस तरह से प्लानिंग की जाए, जिससे इन्दौर को एक नई पहचान मिले. इसमें बेहतर इन्फ्रास्ट्रख्र, लोक परिवहन, यातायात, स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य सहित अन्य सेवाओं का समावेश हो, जिससे इंदौर के विकास को एक नई दिशा मिले. उन्होंने निर्देश दिए कि बेहतर क्रियान्वयन की प्लानिंग करते हुए कार्यों को किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम इन्फ्रास्ट्रख्र के अतिरिक्त स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य हेतु भी किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को अपनी कार्ययोजना में सम्मिलित करें, जो कि इंदौर शहर को इन्फास्ट्रख्र विकास के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के रूप में एक नई पहचान दिलाने में सहायक बनें.
अधिकारियों ने दिए अपने-अपने सुझाव
इस अवसर पर आईजी श्री अनुराग ने हाइवे और औद्योगिक क्षेत्रों में पेट्रोलिंग, ट्रॉफिक सुधार तथा सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में अपनी बात कही. उन्होंने हाइवें सहित विभिन्न मार्गों पर गोवंश से दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उचित प्रबंध संबंधी सुझाव दिये. वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर शहर के विकास कार्यों एवं प्लानिंग के संबंधित में अपने विचार व्यक्त किये. कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा ने इंदौर से जुड़े पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यों के संबंधित अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में अन्य अधिकारीगण ने भी अपने-अपने सुझाव और विचार व्यक्त किये।

Next Post

युवाओं को प्रश्न पूछने की आदत रखना होगी - हरिदास यशवंत

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भारतीय ज्ञान परंपरा के पांच संदेश से युवा बन सकेगा राष्ट्र पुरुष इंदौर:युवा विचारक एवं चिंतक हरिदास यशवंत ने कहा है कि भारतीय ज्ञान परंपरा में दिए गए पांच संदेश को अपनाने से हमारे देश का युवा […]

You May Like

मनोरंजन