दूसरे दिन भी हटाए 80 से अधिक अतिक्रमण

सतपुला से लेकर दर्शन तिराहा तक निगम की कार्यवाही

 जबलपुर: नगर निगम यातायात विभाग द्वारा सतपुला क्षेत्र में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, जिसमें दुकान के बाहर तक लगाए हुए तीन सेट ट्रिपल और सजाई गई दुकानों के सामानों को हटाया गया साथ ही तीन सेट भी निकलवाए गए। सहा.आयु. अतिक्रमण शाखा सागर बोरकर ने बताया कि अतिक्रमण विभाग द्वारा सोमवार को सतपुला से लेकर दर्शन तिराहा तक सडक़ मार्ग के दोनों और अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की गई थी, उक्त मार्ग में दूसरे दिन भी निगम प्रशासन ने दोबारा अतिक्रमण और पहले से जमे अतिक्रमण के ऊपर कार्यवाही करते हुए लगभग 80  से अधिक अतिक्रमण हटाए गए।

जिसमें सभी दुकान संचालकों के अधिक बढ़े हुए टीन शेड को अलग किया गया एवं दुकान की सीमा से व्यापार करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक प्रदीप शेंडे, अनुविभागी दंडाधिकारी रांझी रघुवीर सिंह मरावी, तहसीलदार रांझी राजीव मिश्रा,  अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर एवं अश्विनी डाबर , थाना प्रभारी रांझी,दल प्रभारी जे. प्रवीण, राम मूर्ति कलार, कुलदीप त्रिपाठी, बृज किशोर तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी एवं यातायात पुलिस मौजूद थी।
इन क्षेत्रों में भी हुई कार्यवाही
इसके अतिरिक्त नगर निगम में अतिक्रमण विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रानीताल चौक से बल्देवबाग चौक तक कर्बला रोड गोल बाजार के चारों ओर नेशनल हॉस्पिटल के सामने एवं सुपर मार्केट से बड़े फुहारा, कमानिया गेट, लार्डगंज पुलिस थाने के सामने एवं पेटीनाका से बिलहरी तक लगभग 60 से अधिक आतिक्रमण हटाए गए।

Next Post

बीजापुर में पुलिस 13 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजापुर 04 सितम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सल अभियान पर निकले जवानों ने 13 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 06 माओवादियों की तर्रेम और 07 माओवादियों की गंगालूर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी […]

You May Like

मनोरंजन