सीधी:अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये जमोड़ी पुलिस द्वारा एक 407 वाहन रेत भरा कीमती लगभग 1 लाख 70 हजार रुपये जप्त कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जामोड़ी उनि विशाल शर्मा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस द्वारा अवैध रेत का परिवहन कर रहे एक 407 वाहन को जप्त कर चालक मय वाहन स्वामी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के अनुसार दिनांक 30 अगस्त 2024 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी जमोड़ी को जरिये मुखविर सूचना मिली की एक 407 वाहन अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त सूचना से अवगत कराया जाकर सूचना की पुष्टि एवं विधिक कार्यवाही हेतु त्वरित रूप से टीम गठित कर घटना स्थल की ओर भेजा गया। जमोड़ी खुर्द बिजली आफिस के पास पहुंचे तो एक 407 वाहन फुल रेता लोड आता हुआ दिखाई दिया जिसे हमराह स्टॉफ की मदत से रोका गया। वाहन चला रहे वाहन चालक से नाम पता पूंछा गया जो अपना नाम लवकेश रावत पिता श्यामलाल रावत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जोगीपुर थाना कोतवाली जिला सीधी का होना बताया।
वाहन स्वामी के संबंध में पूछा गया तो अंकुश साहू पिता वृजलाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी जामोड़ी का वाहन होना बताया। उक्त वाहन चालक से वाहन में लोड बालू के परिवहन के संबंध दस्तावेज चाहे गये जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। उक्त आरोपी वाहन चालक का कृत्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 317(5), वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27, 29, 39, 41, 51, खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 एवं मोटरयान अधिनियम 130(3), 177 का अपराध पाये जाने पर आरोपी वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध अपराध कायम कर वाहन मय रेता भरा हुआ कुल कीमती 1.70 लाख रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है