सोयाबीन भाव 8000 प्रति मि्ंटल करने को लेकर दिया ज्ञापन

संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर 7 सितम्बर तक चलेगा अभियान
अगले चरण में सांसद और विधायकों को देंगे ज्ञापन

इंदौर:समर्थन मूल्य से भी कम में बिक रही सोयाबीन को लेकर पूरे मध्य प्रदेश के किसानों में आक्रोश है संयुक्त किसान मोर्चा ने सोयाबीन के भाव 8000 रुपए प्रति मि्ंटल किए जाने की मांग को लेकर 1 से 7 सितंबर तक सभी ग्राम पंचायत के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का आव्हान किया था.संयुक्त किसानमोर्चा के पदाधिकारी बबलू जाधव, रामस्वरूप मंत्री, शैलेंद्र पटेल चंदन सिंह बड़वाया ने बताया कि इस अभियान को इंदौर सहित पूरे मालवा निमाड़ में भारी समर्थन मिल रहा है. पिछले दो दिनों में किसानों ने गांव-गांव में रैली निकाली है तथा पंचायत सचिव एवं सरपंच के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

इंदौर जिले कि सांवेर के बालौदा टाकुन कछालिया काकरिया पाल मैं बबलू जाधव के नेतृत्व में छोटू यादव सहित अजनोद गांव में राजेश पटेल के नेतृत्व में रतनखेडी, पिपलिया,कायस्थ, श्रीराम सोनगरा चिंटू चंदेल आदि किसान मौजूद रहे. धतुरिया रतन सिंह सांखला के नेतृत्व सहित आदि गांवों में तथा देपालपुर तहसील के हरनासा, बरोदापथ नेवरी खड़ी ,चांदेर सगडुद, बेगन्दा, आदि गांव में चंदन सिंह बड़वाया के नेतृत्व में ज्ञापन दिए गए. लिंबोदापार, अटावदा, सुनाला गोकुल बड़वाया आदि ने ज्ञापन में नेतृत्व किया. जम्मोडी हाप्सी ,बेटमा मदरू पटेल आदि ने नैनौद मैं शैलेंद्र पटेल के नेतृत्व में गांव से रैली निकाल कर किसानों ने सरपंच व पंचायत सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सोयाबीन के भाव 8000 रुपए मि्ंटल किए जाने की मांग की ।
बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे किसान
ज्ञापन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि वह व्यवस्था में सुधार करें और लागत से कम में बिक रहे सोयाबीन को अपने घोषणा पत्र के वादे के अनुसार स्वामीनाथन आयोग की सिफरिश के मुताबिक बिकवाने की व्यवस्था करें. इसके अनुसार सोयाबीन के दाम 8000 रुपए से कम नहीं होना चाहिए लेकिन अभी आधे दाम भी नहीं मिल रहे हैं. यदि सरकार ने किसानों की उपज वाजिब दाम पर बिकने की व्यवस्था नहीं की तो मध्य प्रदेश फिर करवट लेगा और प्रदेश में किसान बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे.

Next Post

इंदौर मनमाड़ रेल परियोजना : स्वागत योग्य कदम

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आखिरकार केंद्र सरकार ने इंदौर मनमाड़ रेल परियोजना को मंजूर कर उसके लिए राशि आवंटित कर दी है. दरअसल,यह देरी से उठाया गया स्वागत योग्य कदम है. इस परियोजना की वजह से निमाड़ के आदिवासी अंचल में […]

You May Like