खरगोन 03 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव में आज एक निर्माणाधीन मंदिर की छत व गुंबद ढह जाने से ठेकेदार की मृत्यु हो गई तथा पांच मजदूर घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम मोगर गांव में संत सिंगाजी के निर्माणाधीन मंदिर की छत व गुंबद ढह जाने से ठेकेदार दिनेश (35 वर्ष) की मृत्यु हो गई तथा रविंद्र ,राज ,सूरज ,प्रदीप और राजेश घायल हो गए।
ग्रामीणों ने मलबे में दबे पांच मजदूरों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यह मंदिर गवली समाज द्वारा निर्मित कराया जा रहा था।
जिला कलेक्टर ने दुर्घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को मौके पर पहुंचाया व सिविल सर्जन को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए।