सिंगरौली :पीएसए जिला इकाई की आकस्मिक बैठक पीएसए के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में सरई के एक निजी विद्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन के जिले व ब्लॉक के पदाधिकारीगण व जिले में संचालित विभिन्न विद्यालयों के संचालक गण मौजूद रहे।बैठक में प्रमुख रूप से फीस प्रतिपूर्ति वर्ष 2022-2023 का मुद्दा छाया रहा। बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों व विद्यालय संचालक गणों ने चर्चा करते हुए कहा कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल 1 अगस्त के मुताबिक प्रदेश के अन्य जिलों की वर्ष 2022-2023 की फीस प्रतिपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर कर दी गई है।
किन्तु सिंगरौली जिला की फीस प्रतिपूर्ति सिंगरौली जिला के डीपीसी/एपीसी/ कलेक्टर/ जिला पंचायत सीईओ की उदासीन रवैया व लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। बैठक में उपस्थित हुए समस्त महानुभावों व विद्यालय संचालक गणों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि अब वर्ष 2022-2023 की शीघ्र फीस प्रतिपूर्ति के लिए अपने-अपने क्षेत्र के विधायक को इस बात से अवगत कराते हुए एक पत्र लिखना चाहिए।
साथ ही सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि चूंकि संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल अगस्त को जिले के डीपीसी, एपीसी,सीईओ, कलेक्टर ने नजर अंदाज किया है। जहां उक्त पत्र का सीधे-सीधे उल्लंघन करना है । इसकी सूचना एक निवेदन पत्र के द्वारा संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को पीएसए सिंगरौली एवं एक प्रति पीएसए के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह को भी देना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से जायबली गुप्ता, मथुरा प्रसाद अम्बेडकर,मनीष कुमार शाह, अनिरुद्ध कुमार चौरसिया व लाला प्रसाद यादव सहित तमाम विद्यालय संचालकगण मौजूद रहे।