चंद घंटे में सरई पुलिस द्वारा आरोपी को दबोचा
सरई: पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में अपुअ सिंगरौली शिव कुमार वर्मा व अअपु देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में थाना सरई को मिली बड़ी सफलता, 16 वर्षीय किशोरी बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति को सरई पुलिस ने चंद घंटे मे किया गिरफ्तार।सरई पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़ता रामकली सिंह परिवर्तित नाम उम्र 16 वर्ष निवासी पीपरखाड़ चौकी बरका थाना सऱई द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि 19 मार्च को शा.उ.मा. वि. बरका से परीक्षा के उपरांत वापस गृह ग्राम जाते समय रास्ते मे अकेली पाकर आरोपी महाबली सिंह पिता जगमोहन सिंह निवासी पीपरखाड़ द्वारा बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा।
हल्ला गोहार करने पर आस-पास के लोग आये तब तक आरोपी मौके से भाग गया । पीडि़ता की रिपोर्ट पर धारा 354 ताहि 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे ली गई । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह व्दारा गठित पुलिस टीम द्वारा 31 मार्च को आरोपी महाबली सिंह पिता जगमोहन सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी पीपरखाड़ को उसके निवास ग्राम के आस-पास घेराबंदी कर चंद घंटे मे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । उक्त कार्रवाई में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि बालेन्द्र त्यागी , उनि प्रियंका सिंह, प्रआर माधव प्रताप सिंह, आर लोकेन्द्र सिंह, मनीष ठाकुर, आर किरण की महत्वपूर्ण योगदान रहा।