रेल यात्री के फोन पर झपट्टा मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

जीआरपी ने बरामद किए 1.89 लाख के 2 मोबाइल
सतना :सतना रेलवे स्टेशन के आउटर पर ट्रेन के धीरे होते ही रेल पटरी के किनारे कुछ बदमाश घात लगाए बैठे रहते हैं, और मौका मिलते ही रेल यात्रियों के मोबाइल पर झपट्टा मार देते हैं. ऐसे ही एक बदमाश को जीआरपी ने दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से 1.89 लाख रु के 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए.जीआरपी उप थाना प्रभारी राजेश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके के रहने वाले रोहन रवि पिता रवि सालुके उम्र 35 वर्ष ट्रेन क्र. 12168 वाराणसी-दादर सुफा एक्सप्रेस के एच-1 कोच की बर्थ क्र. 1 पर वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक ही यात्रा कर रहे थे. 25 जनवरी की शाम जब ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन के आऊटर पर धीरे हुई तब रोहन अपने कोच के दरवाजे पर आकर खड़े हो गए और बाहर की ओर देखने लगे. इसी दौरान उनके सामने अचानक एक युवक आ गया और उसने झपट्टा मारते हुए रोहन के हाथ से मोबाइल छीन लिया.

रोहन के अनुसार उनके आईफोन की कीमत 1.60 लाख रु थी. रोहन की शिकायत के आधार पर जीआरपी ने धारा 304 और 305 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी के बारे में जानकारी जुटानी शुरु की. जीआरपी ने एक ओर जहां स्थानीय स्तर पर मुखबिरों को सक्रिय किया वहीं दूसरी ओर साइबर शाखा जबलपुर की सहायता ली गई. साइबर शाखा के जरिए सटीक लोकेशन मिलते ही जीआरपी की टीम शहर के मुख्त्यारगंज क्षेत्र में व्यंकटेश मंदिर के सामने स्थित गली में पहुंच गई. जहां पर दबिश देते हुए आरोपी शुभम सोंधिया पिता बाबू उम्र 25 वर्ष को दबोच लिया गया. कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल छीनने की घटना स्वीकार कर ली. इसके साथ ही उसने पूर्व में ओप्पो कंपनी का 29 हजार रु का फोन छीनने की घटना भी स्वीकार कर ली.
फोन के बदले मांगे 25 हजार
रेल यात्री से फोन छीनने के बाद आरोपी शुभम कुछ दिनों के लिए भूमिगत हो गया. जिसके बाद उसने छीने गए आईफोन को चालू किया और उससे नंबर प्राप्त कर लिया. इसी कड़ी में आरोपी शुभम ने दूसरी सिम से फरियादी रोहन को फोन लगा दिया और आईफोन वापस करने के एवज में 25 हजार रु की मांग की. फरियादी रोहन द्वारा यह जानकारी साझा करते ही जीआरपी हरकत में आ गई और सटीक लोकेशन के आधार पर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी ने दोनों फोन व्यंकटेश मंदिर के पीछे स्थित झाडिय़ों में छिपा दिए थे, जिसे जीआरपी ने बरामद कर लिए.

Next Post

ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लेन के लिए 450 करोड़ आवंटित, अप्रैल 2026 से यात्रा संभव

Wed Feb 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर: ट्रेन से ग्वालियर-श्योपुर के 190 किमी के सफर में अब सिर्फ 3.30 घंटे लगेंगे। वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में झांसी मंडल को अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए 2344.39 करोड़ रुपए आवंटित किया गया […]

You May Like

मनोरंजन