ग्राम मनकुई के युवा भारतीय सेना में हुए शामिल,बस स्टैंड पर हुआ स्वागत,देश की सेवा को बताया कर्तव्य,

पानसेमल

जगह जगह पर तिलक लगाकर किया अभिनंदन

 

पानसेमल क्षेत्र के ग्राम मनकुई के युवा का भारतीय सेना में चयन होने पर समाजजनों सहित क्षेत्रवासियो में उत्साह का माहोल बना हुआ है।युवा निलेश कमाशा खेडकर अस्पताल फलिया मनकुई के निवासी हैं,जिन्होंने प्राथमिक शिक्षा मनकुई और उच्च शिक्षा बड़वानी में संपन्न की। युवक कृषक परिवार से हैं और देश की सेवा करना कर्तव्य मानते हैं।स्थानीय बस स्टैंड पर उनका पुष्पहार और मिठाई खिलाकर परिवार के सदस्यो और समाजजनों ने स्वागत किया।करीब 7 महीने पूर्व उनका चयन हुआ था जिसके बाद वे नाशिक में ट्रेनिंग करके अपने घर पहुंचे।पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती निर्मला श्याम बरडे द्वारा तिलक लगाकर शाल भेंटकर अभिनंदन किया,इस अवसर पर अमास्या दित्या खेडकर,विजय खेडकर,सुभाष खेडकर,गेनासिंह खेडकर,अनारसिंह,रेवाजा, साबदान,दिलीप खेड़कर, पेहरिया,कैलाश बन्डोड,मंजा खेड़कर,बलवंत सिंह खेडकर, धुरसिंह खेड़कर,शेरसिंह खेड़कर,नेवसिंह खेड़कर,विक्रम अछालिया,प्रहलाद ब्राहमणे,तेजलाल जाधव,महेश चौहान,मयूर परमार,निलेश चौहान,गोविंद भंडारी, सहित,परिजन मित्र एवम क्षेत्रवासी शामिल हुए।

Next Post

20 लाख की ठगी: कोलकाता से ठग को गिरफ्तार कर पुलिस ला रही शहर 

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। गोरखपुर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने कोलकत्ता से गिरफ्तार कर लिया है जिसे पुलिस की टीम शहर ला रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की टीम देर शाम […]

You May Like

मनोरंजन