मुंबई 02 अगस्त (वार्ता) अमेरिका के निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के एक बार फिर मंदी की चपेट में आने की संभावना से घरेलू शेयर बाजार में आए भूचाल के कारण आज निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स के पिछले लगातार पांच दिन की तेजी गंवाकर शुक्रवार को 885.60 अंक की भारी गिरावट के साथ 80,981.95 अंक पर आने से बाजार पूंजीकरण 4,57,16,946.13 कारोड़ रुपये पर आ गया।
वहीं, गुरुवार को सेंसेक्स के 126.21 अंक की मजबूती के साथ 81,867.55 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से बाजार का पूंजीकरण बढ़कर 4,61,62,949.83 करोड़ रुपये रहा था।
इस तरह महज एक दिन में निवेशकों के 446003.7 करोड़ रुपये डूब गए।