इंडिया लाइट फेस्टिवल 2024 में सिग्निफाई ने नेचरकनेक्ट को किया लॉन्च

नयी दिल्ली, (वार्ता) लाइ टिंग क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी कंपनी सिग्निफाई (यूरोनेक्स्ट: लाइट) ने गुरुवार को यहां इंडिया लाइट फेस्टिवल 2024 में क्रांतिकारी उत्पाद नेचरकनेक्ट को लॉन्च किया।

कंपनी के मुताबिक इसे प्राकृतिक रोशनी प्रदान करके स्वास्थ्य में सुधार लाने के उदेश्य से डिज़ाइन किया गया है।
बायोफिलिक डिज़ाइन सिद्धांतों से प्रेरित नेचरकनेक्ट सूर्य की तरह प्राकृतिक रोशनी प्रदान करता है, जो प्रकृति के नियम के अनुरूप जीवन को प्रेरित कर बेहतर मूड, बेहतर ध्यान और अच्छी नींद प्रदान करती है।

समारोह के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न अध्ययनों में यह बात सामने आयी है कि लोगों का 90 प्रतिशत समय अंदर में बीतता है।
इसलिए इनडोर का वातावरण स्वस्थ होना बहुत जरुरी है।
नेचरकनेक्ट में एक प्रमाणित बायोफिलिक डिज़ाइन सिद्धांत का उपयोग किया गया है, जिससे इनडोर स्थानों में स्वस्थ, आकर्षक और प्रेरक वातावरण का निर्माण होता है।

अधिकारियों ने बताया कि हमारे मन और शरीर पर प्राकृतिक रोशनी के सकारात्मक प्रभाव को पहचानकर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करके नेचरकनेक्ट द्वारा दिन में अलग-अलग तीव्रता की सूर्य के समान रोशनी उत्पन्न की सफल कोशिश की गयी है, ताकि शरीर की सर्केडियन लय संतुलित होकर स्वास्थ्य, ऊर्जा, मूड, उत्पादकता, नींद की गुणवत्ता और संपूर्ण सेहत में सुधार आए।
इस अवसर पर सिग्निफाई, ग्रेटर इंडिया की मुख्य कार्यकारी सीईओ अधिकारी (सीईओ) (एमडी ) सुमित जोशी कहा, “हमें अपने उद्योग का पहले नवाचार के भारत में लाने पर गर्व है।
नेचरकनेक्ट को प्राकृतिक रोशनी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इसमें रिवोल्यूशनरी लाइटिंग सिस्टम दिया गया है, जो विस्तृत शोध द्वारा विकसित हुआ है और भारत में प्रोफेशनल स्थानों, हॉस्पिटलिटी और हेल्थकेयर उद्योग के लिए प्राकृतिक इनडोर लाइट का सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करता है।
स्मार्ट कंट्रोल्स और एनर्जी-एफिशिएंट एलईडी के साथ नेचरकनेक्ट पूरे दिन बदलते प्रकाश के अनुरूप अपनी रोशनी को एडजस्ट करता रहता है, जिससे लोगों की सेहत और उत्पादकता में सुधार होता है।
सिग्निफाई में हम केवल ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाले ही नहीं, बल्कि उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर उत्पाद बनाने में विश्वास रखते हैं।
इस लॉन्च के साथ हमें विश्वास है कि हम इनडोर लाइटिंग के मानकों को नये सिरे से परिभाषित कर देंगे।

वहीं, कंपनी के बिजनेस हेड गिरीश के चावलाने कहा, “नेचरकनेक्ट सही पल और सही रोशनी के साथ प्रकृति के रंग और जीवंतता का गहन अनुभव प्रदान करता है, ताकि लोग प्रकृति के निरंतर परिवर्तनों और विविधताओं से फिर जुड़ सकें।
नेचरकनेक्ट के साथ सेहत और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करके हमें विश्वास है कि यह लोगों की उत्पादकता बढ़ाने और विभिन्न उद्योगों में प्रकाश के अनुभवों को बदलने में मुख्य भूमिका निभाएगा।

Next Post

श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड का श्रमिक कल्याण की योजना पर फोकस

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  रीजनल सलाहकार समिति की 54वीं बैठक हुई ग्वालियर: श्रमिकों को भारत सरकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिये श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार का दंत्तोपंत ढेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड लगातार […]

You May Like