पिस्टलों के साथ 4 बदमाश क्राइम ब्रांच ने दबोचे  एक शॉर्प शूटर के हाथ पर एके-47 का टैटू

ग्वालियर. टैटू गैंग का सदस्य व शॉर्प शूटर समेत 4 बदमाशों को पुलिस ने बिजौली इलाके से गिरफ्तार किया है। शॉर्प शूटर और उसके साथियों से 3 पिस्टल, 2 कट्टा व चार कारतूस मिले हैं। सबसे पहलूे 2 बदमाश पकड़े गये थे। उनसे पता लगा कि 10 मिनट पहले ही एक पिस्टल ठिकाने लगाई है।

जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, इसमें शार्प शूटर नीरज जाट भी शामिल है। उसके हाथ पर एके-47 राइफल का टैटू भी बना हुआ है। इसी टैटू गैंग के 3 सदस्यों को बिजौली पुलिस पिछले माह पकड़ चुकी है। यह खरगौन में बनी पिस्टलों को ग्वालियर-चम्बल संभाग में सप्लाई करते थे।

जब आईपीएस अनु बेनीवाल ने पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ की तो पता लगा कि नीरज जाट ने 10 मिनट पहले ही 2 बदमाशों भूरे राणा और जयसिंह राणा को एक पिस्टल कट्टा व कारतूस दिया है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर 20 मिनट बाद जयसिंह राणा और भूरे राणा को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है।

खरगोन से लाते थे पिस्टल

ऐसा पता लगा है कि पकड़े गये बदमाश खरगौन में बनी देशी पिस्टल लेकर आते थे और यहां ग्वालियर चम्बल अंचल में 15 से 20 हजार रूपये मुनाफे पर बेच देते थे। बदमाशो ने बताया कि उनके ग्राहक युवा बदमाश होते हैं। जिनको अच्छे दिखने व चलने वाले पिस्टल व कट्टे चाहिये होते हैं।

Next Post

सिंधिया स्कूल में आईपीएससी अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Sat Apr 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। सिंधिया स्कूल, दुर्ग में इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का क्रिकेट मैच आज सुबह प्रारम्भ हो गया। सिंधिया स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह ने टॉस करके इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।   […]

You May Like