जीवन में महत्‍वपूर्ण है एलआईसी की भूमिका

स्‍थापना दिवस पर बीमा सप्‍ताह का शुभारंभ
ग्वालियर: भारतीय जीवन बीमा निगम ग्वालियर मंडल में बीमा सप्ताह का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया l बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी इस कारण प्रतिवर्ष सितंबर माह के पहले सप्ताह को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है l भारतीय जीवन बीमा निगम के सिटी सेंटर स्थित मंडल कार्यालय में समारोह आयोजित किया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि नारायण सिंह कुशवाहा कैबिनेट मंत्री रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकेंद्र पाराशर, प्रदेश मंत्री, भाजपा ने शिरकत की। भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक खलील अहमद ने मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर एकत्रित हुए निगम के अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एवं अभिकर्ताओं की सभा को मंत्री द्वारा संबोधित किया गया। ग्वालियर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक खलील अहमद ने मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया, विपणन प्रबंधक रतन सिंह मोहनिया द्वारा लोकेंद्र पाराशर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंत्री कुशवाह ने भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा किए जा रहे जीवन बीमा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य की प्रशंसा की l
पौधारोपण भी किया
बीमा सप्‍ताह के शुभारंभ के साथ ही अतिथियों एवं एलआईसी के अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान कार्यालय भवन के पास अशोक के पौधों का रोपण किया गया l

Next Post

भाजपा के सदस्यता अभियान की हुई शुरूआत

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सदस्यता अभियान का मतलब है हमारे विचार को और विस्तार देना : रावत ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024 की शुरूआत की। ग्वालियर महानगर में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बाल […]

You May Like