एनएसयूआई ने मेडिकल डीन को सौंपी शिकायत, जॉच की मांग
जबलपुर। मेडिकल कॉलेज जबलपुर के बाबू आशीष लाल एवं वार्डन ज्वाला सिंह के द्वारा मिली भगत से अयोग्य नर्सिंग स्टाफ को नियम विरुद्ध तरीके से अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए जाने एवं जॉच के दौरान दोनों को अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज डीन नवनीत सक्सेना जी को एनएसयूआई जबलपुर द्वारा एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव देवकी पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
एनएसयूआई की देवकी पटेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी ने बताया कि मेडिकल कालेज में जूनियर नर्सिंग स्टाफ को अनुभव के बाद भी अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर हंगामा किया गया जिसके बाद इसके बाद अनुभव प्रमाण पत्र के नाम पर मेडिकल में चले भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी और सामने आया कि मेडिकल कॉलेज जबलपुर के बाबू आशीष लाल और पूर्व वार्डन ज्वाला सिंह के द्वारा टीचिंग सर्टिफिकेट प्रदान कर अनुचित लाभ प्राप्त किया जा रहा है। जोड़ी ने हॉस्टल के रिकॉर्ड में हेर फेर कर अयोग्य नर्सिंग स्टाफ को प्रोफेसर लेवल तक पहुंचा दिया । जबकि नियमानुसार अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान करने से पूर्व महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबंधित प्राचार्य की अनुमोदन आवश्यक है लेकिन प्राचार्य से अनुमोदन लिए बगैर धड़ल्ले से टीचिंग सर्टिफिकेट प्रदान कर भ्रष्टाचार कर अनुचित लाभ प्राप्त किया जा रहा है।