पीएचडी एंट्रेंस पेपर लीक को लेकर आंदोलन की चेतावनी के साथ कार्रवाई की मांग

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी में बीती 31 मार्च को हुई पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है, क्योंकि भाराछासं ने पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा से जुड़ा बड़ा आरोप जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लगाया है। संगठन के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा का आरोप है कि जीवाजी यूनिवर्सिटी की पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। शर्मा के मुताबिक 31 मार्च 2024 को ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन हुआ था लेकिन कुछ कर्मचारी अधिकारियों ने मिलकर इस परीक्षा का पेपर 30 मार्च को ही लीक कर दिया था। इसके पुख्ता सबूत भी उनके पास है।

यही वजह है कि छात्र संगठन ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अरुण चौहान को ज्ञापन के साथ इस पेपर लीक कांड की जांच और दोषियों पर कार्रवाई के साथ ही पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है। रजिस्ट्रार का कहना है कि जो शिकायत और सबूत भी दिए गए हैं,ऐसे ने मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गौरतलब है कि छात्र संगठन ने पीएचडी एंट्रेंस पेपर लीक से जुड़े व्हाट्सएप चैट को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को सौंपा है। साथ ही जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुछ कर्मचारियों अधिकारियों के नाम भी दिए हैं।

Next Post

राम की तपोभूमि चित्रकूट में उमड़ा आस्था को सैलाब.लाखों ने लगाई डुबकी किए दर्शन

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने किए पर्याप्त प्रबन्ध,सी सी टीवी कैमरे से हुई सतत निगरानी सतना/चित्रकूट। भगवान राम का तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट आस्थावानों लाखों भक्तों की आमद से सोमवार को गुलजार रही । धर्मनगरी […]

You May Like