तिघरा जलाशय, जलालपुर एवं मोतीझील प्लांट का महापौर ने किया निरीक्षण

ग्वालियर: महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने भीषण गर्मी में पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तिघरा जलाशय के साथ ही मोतीझील वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं 160 एम एल डी जलालपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल की उपलब्धता एवं सप्लाई से संबंधित जानकारियां प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।महापौर डॉ. सिकरवार ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले तिघरा के जल स्तर को लेकर जानकारी ली।

जिसमें जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री वीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा बताया गया कि एक दिन छोड़कर यदि हम जल सप्लाई करते हैं तो लगभग 31 जुलाई 2024 तक जल प्रदाय किया जा सकता है। इसके पश्चात मोतीझील स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया तथा रॉ वाटर के लिए बनाये गए बैलेंसिंग टैंक को देखा एवं जल शुद्धीकरण की प्रक्रिया को समझा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद महापौर डॉ. सिकरवार ने जलालपुर स्थित 160 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री वीरेंद्र सिंह यादव, नगर निगम के सहायक यंत्री हेमंत शर्मा, महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, महेश यादव सहित अन्य संबंधित इंजीनियर एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

सावित्री को मंत्री बनाने में संघ की पसंद और उनके संघर्ष का ध्यान

Tue Jun 11 , 2024
सियासत धार से दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीती आदिवासी नेता सावित्री ठाकुर को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. 2014 में उन्हें पहली बार लोकसभा का टिकट तत्कालीन प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन की सिफारिश पर मिला था लेकिन मंत्रिमंडल में उन्हें लेने का फैसला सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने […]

You May Like