शालिग्राम ने भाई बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा नाता, सोशल मीडिया पर की पोस्ट

ग्वालियर:प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर सनसनी फैला दी। शालिग्राम गर्ग ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से वह सभी तरह के रिश्ते का त्याग करते हैं।वीडियो में शालिग्राम कह रहा है कि इसकी सूचना उन्होंने लिखित में डिस्ट्रिक कोर्ट में भी दी है।

वीडियो में शालिग्राम कहता हुआ दिख रहा है कि उसके कारण बागेश्वर धाम, महाराज जी और सनातनी हिंदुओं की की जो छवि धूमिल हुई है, उसे लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार महाराज जी से क्षमा मांगते हैं। लेकिन, आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए। क्योंकि, उनसे आज से ही हमने अपने पारिवारिक रिश्ते हमेशा के लिए खत्म कर दिए।

शालिग्राम ने कहा कि आज से बाबा बागेश्वर से हमारा कोई भी रिश्ता या संबंध नहीं है। इसकी जानकारी अपने जिला के फैमिली कोर्ट में भी दे दी। हमारे किसी भी विषय को धाम से या महाराज जी से न जोड़ें। बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग हमेशा अपनी हरकतों के चलते विवादों में बना रहता है और कई बार वह अदालत के चक्कर भी काट कर आया है। शालिग्राम पर मारपीट के कई केस थाने में दर्ज हैं। इस बात को लेकर बाबा बागेश्वर ने भी अपने भाई की हरकतों के चलते उससे दूरी बनाने की बात कही थी।

Next Post

आईआरसीटीसी के वेबसाइट ठप्प, नहीं हो पा रही टिकट बुकिंग

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:अगर आप ट्रेन से यात्रा के लिये अपना टिकट बुक कर रहे हैं तो फिर यह आपके लिये बड़ी खबर है। दरअसल आईआरसीटीसी के वेबसाइट ठप्प हो गए, टिकट बुकिंग की वेबसाइट ठप्प हो गयी है। इसके […]

You May Like