ग्वालियर:अगर आप ट्रेन से यात्रा के लिये अपना टिकट बुक कर रहे हैं तो फिर यह आपके लिये बड़ी खबर है। दरअसल आईआरसीटीसी के वेबसाइट ठप्प हो गए, टिकट बुकिंग की वेबसाइट ठप्प हो गयी है। इसके चलते रेल टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। टिकट बुकिंग में समस्या आने के चलते यात्रियों की खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस डाउन होने से तत्काल टिकट बनवाने वालों को भी परेशानी पेश आ रही है। इस परेशानी के बीच आईआरसीटीसी ने एक बयान जारी कर वजह भी बताई है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट अचानक ठप्प होने जाने से हडकम्प मच गया और ट्रेन यात्री सोशल मीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखाई देने लगे है। इस सबसे बीच आईआरसीटीसी ने भी तत्काल इस पर अपना बयान जारी किया और परेशानी की वजह बताई थी। सोशल मीडिया पर लोगों पर से इस परेशानी की वजह पूछे जाने पर आईआरसीटीसी ने कहा है कि साइट पर मेंटेनेंस पर काम चलने की वजह अगले 1 घंटे तक कोई बुकिंग नहीं हो पायेगी। आईआरसीटीसी की ओर से जारी किये बयान में कहा गया है कि मेटेंनेस एक्टिविटी के कारण ई-टिकटिंग सेवायें बाधित हुई है।