जीवन बीमा निगम ने मनाया 68वां स्थापना दिवस

ग्वालियर: भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने 68वें स्थापना दिवस पर ग्वालियर मण्डल के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलो के पालिसी धारको व समस्त ग्राहकों का अभिनन्दन किया है।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने आज 1 सितंबर को अपने 68वें वर्षगांठ का जश्न मनाया। 1956 में स्थापित निगम भारत की सबसे बड़ी और विश्वसनीय जीवन बीमा कंपनी है। इसे भारतीय बीमा उद्योग के राष्ट्रीयकरण के तहत स्थापित किया गया था और तब से यह देशभर में करोड़ों लोगों को जीवन बीमा सुरक्षा प्रदान कर रही है।

इसका मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बीमा सेवाएं पहुंचाना और उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना रहा है। अपने 68 साल के इस लंबे सफर में, न केवल अपने ग्राहकों का विश्वास जीता है, बल्कि अपने कर्मचारियों और एजेंटों के माध्यम से भी आर्थिक समृद्धि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा समय के साथ आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए अपनी सेवाओं में सुधार किया है और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया है। यह निगम अब भी निष्ठा, पारदर्शिता और सेवा की उत्कृष्टता के सिद्धांतों पर कार्य करते हुए भारतीय बीमा क्षेत्र में अग्रणी बना हुआ है।
68वें वर्षगांठ के मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम ग्वालियर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक खलील अहमद ने भारतीय जीवन बीमा निगम परिवार की और से अपने सभी ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और यह संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी अपने ग्राहकों की सेवा में समर्पित रहेंगे और उन्हें जीवन सुरक्षा के साथ-साथ वित्तीय स्थिरता प्रदान करते रहेंगे।

Next Post

कभी भी खुल सकते हैं तिघरा बांध के गेट, जलस्तर 738 फीट पर

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: तिघरा बांध के गेट कभी भी खुल सकते है। तिघरा का जलस्तर 738 फीट पर पहुंच चुका है। बांध पर पीएचई विभाग के अधिकारी लगातार निगाह रखे हैं। अगर तिघरा का वाटर लेवल 739 पार होता […]

You May Like