नर्स को धमकाने वाले पर प्रकरण दर्ज

सतना, 01 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मैहर जिले की पुलिस ने शासकीय अस्पताल की एक नर्स की शिकायत पर धमकाने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल पीडित नर्स की शिकायत पर सत्येंद्र द्विवेदी नामके युवक के खिलाफ मामला.दर्ज किया गया है।

मैहर-सिविल अस्पताल की स्टाफ नर्स ने कोतवाली थाना मैहर में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि गुड़िया द्विवेदी नाम की महिला भर्ती हुई थी और बिना बताए गायब हो गई। लौटने के बाद जब नर्स ने जानकारी चाही, तो महिला के परिजन बदतमीजी पर उतर आए और नर्स को भला बुरा कहने के बाद डराया और धमकाया गया, जिसके बाद नर्स डरी सहमी थाना पहुंची और शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता कर धमकाने के मामले में शिकायत के बाद आरोपी सत्येंद्र द्विवेदी निवासी नरौरा के खिलाफ कोतवाली थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Next Post

नियमों की अनदेखी करने वाले कोचिंग संस्थानों पर होगी कठोर कार्रवाई-सिंह

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बालाघाट, 01 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जो कोचिंग संस्थान नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की […]

You May Like