कब्जा दिलाने गए मचकुरी के साथ मारपीट

न्यायालय का आदेश तामीली कराने गए थे, पिता-पुत्र पर दर्ज हुआ प्रकरण  
जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत मस्ताना चौक में  न्यायालय के आदेश की तामीली कराने और पीडि़ता को कब्जा दिलाने पहुंचे मचकुरी के साथ पिता-पुत्र ने मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक संदीप विश्वकर्मा 44 वर्ष निवासी लाला पान भंडार के पास त्रिमूर्ती नगर थाना गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जिला न्यायालय में मचकुरी के पद पर पदस्थ है।  न्यायालय   के आदेशानुसार प्राणेश त्रिवेदी   शाप न. 07 मेसर्स कमल इन्टरप्राइजेज झा मार्केट जैन मंदिर के सामने मस्ताना चौक के पास रांझी से मुद्दई मुकुल झा (मृत) की पत्नी विभा झा को कब्जा दिलाने मस्ताना चौक कमल इन्टरप्राइजेज गया था।

सुबह लगभग 11-15 बजे उसने प्राणेश त्रिवेदी, पुरु त्रिवेदी को   न्यायालय के आदेश को दिखाया एवं पढाया उसके बाद इस संबंध में बोला कि आप यह दुकान खाली कर विभा झा को कब्जा दे दो तो प्राणेश त्रिवेदी एवं उसका बेटा पुरु त्रिवेदी एक राय होकर विवाद करने लगेे,  उसने कहा कि वह शासकीय कार्य से न्यायालय के आदेश की तामीली कराने आया है  तो प्राणेश त्रिवेदी, पुरु त्रिवेदी ने उसे धक्का मुक्की करके दुकान के बाहर कर दिया। अपनी दुकान के अंदर साक्षी चौधरी, रूचि झा को शटर के अंदर बंद कर लिया बाहर से हम लोग जोर जोर से चिल्लाये तब प्राणेश , पुरु त्रिवेदी ने शटर खोले तब साक्षी चौधरी, रूचि झा शटर से बाहर रोड पर निकल आयी। प्राणेश त्रिवेदी, उसका बेटा पुरु त्रिवेदी    शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुये उसेे एवं विभा झा रूचि झा के साथ हाथ घूसों से मारपीट करने लगे। आरोपी प्राणेश त्रिवेदी एवं पुरु त्रिवेदी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Next Post

एकला चलो की तर्ज पर चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे परमार, कांग्रेस में नीरसता

Mon May 6 , 2024
उज्जैन:लोकसभा चुनाव में भले ही कांग्रेसी उम्मीदवार महेश परमार चुनावी मैदान में जोर लगा रहे हों। लेकिन उज्जैन में यह साफ नजर आ रहा है कि वे अलग थलग हैं। क्योंकि जिस तरह से वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को उनका साथ देना चाहिए वह साथ नहीं मिल रहा है। गौरतलब है […]

You May Like