उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में अपुअ सिंगरौली शिव कुमार वर्मा व अअपु देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में थाना सरई टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह के द्वारा कि गई। घटना के संबंध में सरई पुलिस ने बताया की 23 मार्च को फरियादी भोला सिंह पिता गंगा सिंह रजगोंड बादी उम्र 45 वर्ष निवासी गजरा बहरा थाना बैढऩ जिला सिंगरौली मप्र थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की बंदना सिंह रजगोंड बादी उम्र 13 वर्ष की जो शासकीय प्राथमिक शाला गजरा बहरा में कक्षा 8वीं में पढ़ती थी।
जहां 23 मार्च के करीब 10 बजे दिन शनिवार दुकान से सामान लेने कहकर रेल्वे गेट के दक्षिण तरफ गजरा बहरा तिराहा तरफ गई थी। जहां शाम तक वापस नही आई, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध की धारा 363 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट को गंभीरता को लेते हुये थाना प्रभारी सरई ने पुलिस टीम रवाना किया गया। अपहृता को ग्राम परमा थाना जियावन लगभग 80 किमी दूर से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द की गई । उक्त कार्रवाई में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि मनोज सिंह, सउनि एएल अहिरवार, सउनि उपेन्द्र सिंह, प्रआर. हरिभजन सिंह, विजय तिवारी एमआर, किरण मवासे की महत्वपूर्ण योगदान रहा।