जनकल्याण अभियान में हर पात्र हितग्राही को मिलेगा योजनाओं का लाभ: मुख्यमंत्री डॉ यादव

नवभारत न्यूज

रीवा, 14 दिसम्बर, जनकल्याण पर्व में मऊगंज में कलेक्ट्रेट के समीप आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 5041 करोड़ की सीतापुर-हनुमना लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का शिलान्यास किया. इस परियोजना से मऊगंज जिले के 400 से अधिक गांवों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने समारोह में 5175 करोड़ रुपए के 57 निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने खटखरी को नगर परिषद बनाने तथा दो सडक़ों के उन्नयन की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने देवतालाब महाविद्यालय में 5 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम के निर्माण, हनुमना में सिविल अस्पताल बनाने तथा देवतालाब शिव मंदिर में 5 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की.

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याण अभियान 26 जनवरी तक चलाया जाएगा. अभियान के दौरान प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की विकास योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा. इसके लिए ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में लगाए जाने वाले शिविरों में आमजनता भागीदारी निभाकर योजनाओं का लाभ उठाएं. मऊगंज विकास की दौड़ में पीछे छूट गया था. अब हमारी सरकार ने ही मऊगंज जिले का निर्माण किया. अब हमारी सरकार ही विकास की सौगातें दे रही है. मऊगंज, रीवा और सतना सहित पूरा विन्ध्य क्षेत्र सादगी, सरलता और सद्भाव का क्षेत्र है. भगवान राम ने अपने जीवन के सबसे कठिनवनवास के 11 वर्ष इसी क्षेत्र में चित्रकूट में बिताए. जब हम श्रीराम और श्रीकृष्ण का नाम लेते हैं तो कई लोगों को आपत्ति होती है. प्रधानमंत्री जी ने नई शिक्षा नीति ने सनातन मूल्यों को समाहित करके शिक्षा को नई दिशा दी है. सनातन मूल्यों का जो विरोध करेगा देश उसके साथ नहीं खड़ा होगा.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर मांग पूरी की जाएगी. जन कल्याण अभियान में 16100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की कार्ययोजना पूरे प्रदेश के लिए है. इनमें से अकेले मऊगंज जिले को 5041 करोड़ रुपए की सौगात मिली है. पूरे क्षेत्र में विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. आज ही बाणसागर बांध के बीच स्थित मनोरम सरसी टापू का लोकार्पण हुआ है. इससे क्षेत्र में पर्यटन को गति मिलेगी. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो नदी जोड़ो परियोजनाओं के लिए एक लाख 70 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी देकर किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री जी सच्चे अर्थों में आधुनिक भगीरथ हैं.

समारोह में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 60 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की प्रथम किश्त के रूप में 332 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से जारी किए. मुख्यमंत्री ने पोषण आहार योजना के तहत दो गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को पोषण आहार से युक्त अक्षय पात्र भेंट किए. मुख्मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के 8 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया. कार्यक्रम स्थल में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जनजातीय लोकनृत्य गुदुम बाजा के मधुर स्वरों से स्वागत किया गया. महिलाओं ने पुष्पवर्षा करके लाड़ले मुख्यमंत्री की अगवानी की. मुख्यमंत्री ने गौपूजन करके गौमाता का सम्मान किया और गौ संवर्धन का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने मऊगंज जिले के 100 से अधिक गायों की सेवा कर रहे सौखीलाल यादव को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कन्यापूजन करके बेटियों का सम्मान किया तथा पुलिस बैण्ड की सराहना की. समारोह में मुख्यमंत्री को धातु निर्मित श्रीकृष्ण और राधा की प्रतिमाएं तथा डिजिटल गीता भेंट की गई.

समारोह में विधायक देवतालाब तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने क्षेत्र के विकास की मांग रखते हुए सीतापुर तथा बहुती में पुलिस चौकी निर्माण, बहुती प्रपात में पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं अन्य मांगे रखी. विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया. विधायक श्री पटेल ने कहा कि अब 400 से अधिक गांवों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. विधायक श्री पटेल ने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न मांगे रखीं. समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, जिले के प्रभारी मंत्री तथा पशुपालन एवं डेयरी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, विधायक मनगवां नरेन्द्र प्रजापति, विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह तथा जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र मिश्रा एवं अन्य जनप्रितिनधि उपस्थित रहे. समारोह में कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.

Next Post

मुख्यमंत्री ने मऊगंज में किया 5175 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 14 दिसम्बर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कलेक्ट्रेट के समीप विशाल जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने समारोह में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा महिलाओं को अक्षय पात्र के रूप में पोषण किट का वितरण […]

You May Like