शिवपुरी,भोपाल, 28 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में हुई मारपीट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत व्यक्ति नारद जाटव के परिजनों से दौरार गांव पहुंचकर मुलाकात की और पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4 लाख रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री तोमर कल रात प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरार गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेना भी व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि घटना के संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।