लखनऊ 30 अगस्त, (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पेरिस पैरालंपिक में 10 मीटर एयर रायफल स्टैंडिंग स्पर्धा में पैरा शूटर अवनि लेखरा को स्वर्ण पदक और मोना अग्रवाल को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।
राज्यपाल ने कहा कि अवनि लेखरा एवं मोना अग्रवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है और भारत की बेटियों की इस उपलब्धि पर देश गौरवान्वित है।