भोपाल, 10 मई रेलवे ने दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को अपरिहार्य करणों के चलते निरस्त करने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य करणों के चलते भोपाल रेल मंडल से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली रीवा-रानी कमलापति-रीवा एवं रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई तक तथा गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसीतरह गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून तक तथा गाड़ी संख्या 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन – रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून तक निरस्त रहेगी।