टीम में अधिकारियों की संख्या बढ़ी
काम में आएगी तेजी, मिट्टी हटाने का काम जारी
धार:भोजशाला में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसाई) टीम ने शनिवार को 44 वें दिन सर्वे का काम किया. सुबह के समय एएसआई के 24 अधिकारी, कर्मचारी, 36 मजदूरों ने परिसर में काम शुरू कर दिया है.अब टीम के सदस्य पूरे दिन भोजशाला सहित 50 मीटर की परिधि में सर्वे के तहत काम करेंगे. अधिकारियों की संख्या अब बढ़ चुकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि सर्वे का काम तेज गति से होगा. वहीं एक दिन पहले अरबी भाषा पढ़ने वाले कुछ सदस्य टीम में शामिल हुए थे, वे आज दरगाह परिसर में काम करेंगे. गर्भगृह और पश्चिम दीवार के पास से मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है. इसी के साथ भोजशाला के पीछे खेत में भी चयनित स्थान पर खुदाई शुरू की गई.
खेत में जारी रहेगा सर्वे
अब्दुल समद ने बताया कि नया पॉइंट भोजशाला के पीछे विगत 2 दिनों से खेत में प्रारंभ किया गया है. उस खेत में सर्वे जारी रहेगा. साथ ही जो एक दिन पहले जो नई टीम जुड़ी है वह भोजशाला के रखरखाव एवं जहां-जहां से भोजशाला का परिसर वर्षों से देखरेख के अभाव में डिस्मेंटल हो रहा है उसकी मरम्मत कहां-कहां करनी है वह देखेगी. सर्वे के दौरान दोनों ही पक्ष मौजूद रहेंगे