जबलपुर: शिवाजी ग्राउंड सदर से मोदीवाड़ा की ओर जाने वाला मार्ग एवं सदर से कटंगा क्रॉसिंग की ओर बनी सडक़ों के किनारे अवैध रूप से चौपाटी सजाई जा रही है। तिराहे से तीनों ओर गये मार्गों पर बने फुटपॉथों पर हॉकरों एवं अतिक्रमणकारी अपना कब्जा जमा कर बैठे है।
आलम यह रहता है कि सुबह से ही खासकर शाम के समय से यह बाजार देर रात तक गुलजार रहता है। जिसके चलते आम यात्रियों के लिये फुटपॉथ पर चलने की जगह नहीं बचती है। इसके साथ ही अवैध रूप से जमे यह हॉकर एवं अतिक्रमणकारी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता का ख्याल भी नहीं रखते है।
शाम को उमड़ती भीड़
सदर क्षेत्र के आस -पास बनी अवैध चौपाटी पर आमजनों की जमघट शाम होते ही लगने लगती है जो देर रात तक चलती रहती है। रोज इसी तरह चौपाटी लगने के कारण सदर क्षेत्र में जाम की समस्या आम होगी है। छावनी परिषद को इन अवैध चौपाटी सजाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।