राजेंद्र प्रसाद वॉर्ड की सफ़ाई व्यवस्था ठप

कचड़े के ढ़ेर से फैल रही क्षेत्र में गंदगी
जबलपुर: शहर के अंदर कई जगहों पर साफ- सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप होते हुए नजर आ रही है। कई क्षेत्रों में तो रोजाना की तरह लगने वाली सडक़ों पर झाड़ू भी नहीं लगती है,तो कहीं गली- मोहल्ले में दिन भर कचरा पड़ा रहता है। वहीं इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में तो कचरा वाली गाडिय़ां भी नहीं पहुंच पा रही हैं। जिसके कारण यहां के रहवासियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कचरा वाली गाड़ी नहीं आने से दो- दो तीन-तीन दिनों तक कचरा घर में ही रखना पड़ता है। डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड की गलियों में कई जगहों पर कचरे का ढेर देखने को मिल रहा है जहां पर सफाई के नाम पर झाड़ू लग जाती है परंतु यहां इक_ा किया हुआ कचरा नहीं उठाया जा रहा है। जिससे कचरे के ढेर के कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी फैल जाती है।

चेतावनी के वावजूद भी फेंक जाते है कचरा

डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड के अंतर्गत बाबू मनमोहन दास हितकारिणी स्कूल के बाजू में जगह-जगह पर कचरा ना फेंकने की चेतावनी के स्लोगन लिखे हुए हैं,परंतु उसके बावजूद भी यहां के क्षेत्रवासी उसी जगह पर रोजाना कचरा फेंक कर चले जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ नियमित तौर पर यहां साफ सफाई भी नहीं की जाती है। जिसके कारण कचरा यूं ही दिनभर पड़ा रहता है,कभी अगर कचरा सुबह उठ भी जाता है,तो दोपहर के वक्त यहां के दुकानदार और रहवासी लोग कचरा फेंक कर चले जाते हैं और पूरे क्षेत्र में गंदगी मची रहती है।

Next Post

चुनाव बाद ही शुरू होंगी रादुविवि की फाइनल परीक्षाएं

Sun Mar 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लोकसभा चुनाव में लगी कर्मचारियों की ड्यूटी जबलपुर:रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में होने वाली फाइनल ईयर की परीक्षाएं अब आगामी लोकसभा चुनाव के बाद ही संपन्न होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में होने वाले […]

You May Like