संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में महिलाओं से अभद्रता करने वाले 6 शराबी युवकों को पुलिस ने पकड़ा

नवभारत न्यूज
दमोह. जबलपुर से दमोह होकर दिल्ली की ओर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में बुधवार रात करीब 10: 10 महिलाओं से अभद्रता करने वाले 6 शराबी युवकों को आरपीएफ पुलिस ने पकड़ा है.
कटनी निवासी दो महिलाएं अपने परिवार के साथ इसी कोच में सफर कर रही थी. जैसे ही युवकों ने अभद्रता करना शुरू किया,
उन्होंने रेलवे की हेल्पलाइन पर शिकायत की और दमोह स्टेशन पहुंचने पर दमोह आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रघूनाथ दुबे, प्रधान आरक्षक दर्शन सिंह, आरक्षक अनिल कुमार सहित पुलिस ने 6 युवकों को पकड़ा और एमएलसी के लिए रात बुधवार रात को जिला अस्पताल लाया गया. इसके बाद इन पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार जबलपुर से निजामुद्दीन की ओर चलने वाली 12121 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में कटनी से दो महिलाएं अपने परिवार के साथ एसी कोच में यात्रा कर रही थी, इसी दौरान कोच में पहले से मौजूद 6 युवक शराब के नशे में महिला और उनके परिजनों के साथ अभद्रता करने लगे. तभी इन महिलाओं ने रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद रात दमोह स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ पुलिस ने एसी कोच में जाकर इन 6 युवकों को शराब के नशे में नीचे उतारा और महिलाओं को सागर की ओर रवाना किया. आरपीएफ थाना प्रभारी जेडी मिश्रा ने बताया कि थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश मिश्रा,आरक्षक राजकुमार अहिरवार, सत्येंद्र ने उत्पात मचाने वाले शराबी युवकों को एमएलसी के लिए जिला अस्पताल लेकर आई, उसके बाद इन लोगों पर रेलवे अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया. शराब पीकर अभद्रता करने वाले युवकों में राजेंद्र प्रसाद, मधुर राठी, अभिषेक कुमार, विकास कुल्हाड़िया, नरेश कुमार, सुशांत रायल शामिल हैं. इनके विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

Next Post

वाराणसी से आई एनडीआरएफ की टीम ने पानी में डूबते ग्रामीणों की बचाई जान

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राज नगर में किया बाढ़ राहत व बचाव कार्य का मॉक ड्रिल नवभारत न्यूज दमोह. वाराणसी से आई एनडीआरएफ टीम ने गुरुवार को राजनगर तालाब में डूबते हुए ग्रामीणों को बचाया. जिसके बाद उन्हें इलाज मुहैया कराया […]

You May Like