जीजा-साली की आत्महत्या का मामला:चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

भिंड: जिले के फूप थाना अंतर्गत कनवर गांव के नजदीक कुंवारी नदी की बीहड़ में एक 26 वर्षीय युवक और 22 वर्षीय युवती के फंदे पर लटकते हुए शव मिले थे। दोनों की पहचान दूर के रिश्ते में जीजा-साली के तौर पर हुई थी।अब तक की पड़ताल में सामने आया कि उमरी थाना क्षेत्र के नाटोवली का रहने वाला सिनोद सिंह जाटव का प्रेम प्रसंग पिछले 4 साल से उत्तर प्रदेश के दिवियापुर क्षेत्र के हरचनपुरा की रहने वाली लाली यानि बड़े भाई विनोद की चचेरी साली से चल रहा था।

सिनोद ने शादी का प्रस्ताव बड़े भाई के ससुराल में रखा था। इस पर लाली के घर वालों ने यह कहकर प्रस्ताव ठुकरा दिया था कि जिस घर में एक लड़की की शादी हो चुकी थी। उसी घर में दूसरी लड़की का विवाह नहीं करेंगे। इसके बाद लड़की और लड़के पर अंकुश लगा दिया गया था।लाली और सिनोद के बीच सतत संपर्क बना रहा प्रेम प्रसंग में लाली और सिनोद के पकड़े जाने के बाद दोनों के एक दूसरे के घर आने जाने पर रोक लग चुकी थी।

बताया जाता है कि 2 साल पहले सिनोद की शादी हुई थी इसमें भी लाली व उसके परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ था। इसके बावजूद भी दोनों यानी लाली और सिनोद के बीच सतत संपर्क बना रहा। मृतका लड़की के परिवार जनों ने पुलिस को बताया कि उक्त 11 नवंबर की दोपहर को लाली घर से दवाई लेने की बात कह कर बाजार के लिए निकली थी। इसके बाद उसका कोई अता पता नहीं चला। जब शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो उसकी हर ओर तलाश की गई। दूसरे दिन रिश्तेदारों ने फोन पर सूचना दी कि सिनोद और लाली ने उमरी के नजदीक बीहड़ में फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है।कॉल डिटेल की जांच होगी फूप थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत का कहना है मामले की जांच की जा रही है लड़की के पास से एक छोटा मोबाइल मिला है, वहीं लड़के के पास से भी मोबाइल प्राप्त हुआ था दोनों के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच कराई जाएगी।

Next Post

मूंगफली दाना मिल के कारण सांस लेने में दिक्कत, प्रशासन ने दिया नोटिस

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: पिछोर एसडीएम ने भाँती के एक मूंगफली दाना मिल संचालक को लापरवाही पूर्वक नियमों का उल्लंघन करते हुए मिल संचालन की शिकायत पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक पक्षीय कार्रवाई की बात कही है।जानकारी […]

You May Like