मूंगफली दाना मिल के कारण सांस लेने में दिक्कत, प्रशासन ने दिया नोटिस

शिवपुरी: पिछोर एसडीएम ने भाँती के एक मूंगफली दाना मिल संचालक को लापरवाही पूर्वक नियमों का उल्लंघन करते हुए मिल संचालन की शिकायत पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक पक्षीय कार्रवाई की बात कही है।जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता उपेन्द्र भार्गव निवासी ग्राम भाँती ने एसडीएम पिछोर को शिकायत दर्ज कराई कि भाँती निवासी सुनील नगरिया एवं अन्य लोगों द्वारा संचालित मूंगफली के दाने के मिल की धूल के कारण उसके खेत में खड़ी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।इसके अलावा मिल से उड़ने वाली धूल के कारण स्वास्थ्य की समस्या भी बनी हुई है।

मिल वालों से निवेदन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। गांव के लोग सुबह मिल से निकलने वाली घूमने जाते हैं, मिल की धूल के कारण सड़क पर सांस लेने में दिक्कत होने लगी है।क्षेत्र में मूंगफली के दाने के पंखे के कारण सड़क पर जाम के स्थिति पैदा हो रही है। इसके अलावा पास में एक स्कूल भी संचालित है। इस कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मूंगफली के दानों के अवैध संचालित दाना मिलों की जांच कर कार्यवाही करने की मांग शिकायत न में की गई।

उक्त आवेदन पर सुनवाई न करते हुए मूंगफली दाना मिल संचालकों ने को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि इस कृत्य के लिये अपने संचालित मूंगफली दाना मिल के संबंध में प्रदूषण बोर्ड का प्रमाण पत्र, मिल का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं अन्य संबंधित दस्तावेज लेकर सूचना पत्र प्राप्ति के 3 दिन मे समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध एकपक्षीय की कार्यवाही करते हुए मण्डी अधिनियम के अंतर्गत निहित प्रावधानों के तहत विधि कि अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

जिम्मेदार मर्दानगी कार्यशाला: महिला सुरक्षा के प्रति समाज और पुलिस की साझा जिम्मेदारी

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: महिला और बालिका सुरक्षा में पुरुषों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में ‘‘जिम्मेदार मर्दानगी‘‘ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम सामुदायिक पुलिसिंग के […]

You May Like