वाराणसी से आई एनडीआरएफ की टीम ने पानी में डूबते ग्रामीणों की बचाई जान

राज नगर में किया बाढ़ राहत व बचाव कार्य का मॉक ड्रिल

नवभारत न्यूज

दमोह. वाराणसी से आई
एनडीआरएफ टीम ने गुरुवार को राजनगर तालाब में डूबते हुए ग्रामीणों को बचाया. जिसके बाद उन्हें इलाज मुहैया कराया गया. दरअसल कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देशन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) वाराणसी की 11 जी टीम ने राजनगर तालाब में अपना मॉक ड्रिल किया. एडीएम मीना मसराम की अध्यक्षता में बाढ़ राहत व बचाव कार्य पर मॉक अभ्यास का आयोजन किया. जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की मोजूदगी रही. 11 एनडीआरएफ वाराणसी के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा दमोह जिले में प्रशासन की तैयारी, आपसी समन्वय और गैप को दूर करने के लिए बाढ़ राहत व बचाव कार्य पर मॉक अभ्यास किया गया.मॉक अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ से सिकंदर जी (सहायक कमांडेंट/जीडी) और एसडीआरएफ से हर्ष कुमार जैन (डीसी) की देखरेख और निरीक्षक/जीडी चमन किशोर गुप्ता के नेतृत्व में 30 सदस्यीय टीम तथा एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्लाटून कमांडर प्राची दुबे,कर्मचारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, आपदा मित्र एवं आमजन भी उपस्थित रहे. इस दौरान बताया गया की पानी में यदि लोग डूब रहे हैं तो उन्हें किस तरह बचाया जाए और कैसे इलाज दिया जाए.

Next Post

सीहोर जिले के बरसाती नाले में गुरुवार को एक व्यक्ति बह गया।

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीहोर: हादसा अहमदपुर क्षेत्र थाना क्षेत्र के मगर्दी-चांदबड़ के बीच हुआ। 50 वर्षीय मोहन सिंह रास्ते में बनी पुलिया पार कर रहा था। क्षेत्र में रही बारिश के कारण पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। […]

You May Like