वाहन चोर गैंग के तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से 5 दोपहिया वाहन जब्त
तीनों ही आरोपी है आदतन अपराधी
इंदौर:क्राईम ब्रांच की टीम ने तिलक नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों के कब्जे से चोरी के 15 वाहन जब्त किए है. तीनों ही आरोपी शातिर बदमाश हैं. इनके खिलाफ पहले से ही कई हत्या और वाहन चोरी की कई मामले दर्ज है.
क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चोरी की दोपहिया वाहन बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं.

सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच की टीम ने तिलक नगर थाने की पुलिस को साथ लेकर मुखबिर के बताए हुए स्थान से कालिंदी गोल्ड के रहने वाले 39 वर्षीय दिनेश पिता नानूराम राठौर व तिरुमाला कॉलोनी गेट के पास झोपड़पट्टी में रहने वाले 18 वर्षीय कल्याण उर्फ कालू पिता अशोक गुंदराज के साथ सांवेर रोड के 12 स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाले 25 वर्षीय विक्की पिता ताराचंद विश्वकर्मा को हिरासत में लिया. आरोपियों ने तिलक नगर, बाणगंगा व लसुडिया व क्षिप्रा थाना क्षेत्रों से इन वाहनों को चुराया था. पुलिस आरोपियों से और भी मामलों में पूछताछ कर रही है. पुलिस को उनसे और भी वाहन जब्ती होने की संभावना है.

दो आरोपी पहले जा चुके हैं जेल
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी दिनेश 32 दोपहिया वाहन चुराने के मामले में जेल जा चुका है. वह चोरी करने का आदी है, वहीं एक अन्य आरोपी कल्याण उर्फ कालू नशा करने का आदि है. नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करता है, वह भी पूर्व में हत्या के अपराध में जेल जा चुका है. तीनों आरोपियों पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर चोरी किए हुए वाहनों को छुपा कर रखा था. वह उन्हें बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे.

Next Post

गोलियों से गूंजा चांदमारी क्षेत्र, युवक की हत्या

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भडक़ा आक्रोश, थाने का घेराव, शव रखकर प्रदर्शन, एक गिरफ्तार, तीन फरार     जबलपुर: घमापुर थाना अंतर्गत दुर्गा मंदिर चांदमारी की तलैया के पास पुरानी रंजिश के चलते बीती रात बदमाशों ने एक युवक को घेर […]

You May Like