
बालाघाट, मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आबकारी विभाग की टीम ने आज एक लाख 91 हजार रुपए से अधिक मूल्य की देशी शराब और लाहन जब्त किया।
आबकारी सूत्रों के अनुसार जिले के आबकारी वृत कटंगी में आबकारी विभाग की टीम ने शराब के अवैध निर्माण, संग्रहण और विक्रय कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की। इस कार्यवाही में ग्राम पांडरवानी, एरवाटोला एवं हरदौली के जंगल में तालाब के किनारे अलग-अलग स्थानों से बोरियों एवं डिब्बों में भरा हुआ लगभग 1800 किलोग्राम लाहन जब्त किया गया। इसके साथ ही रबर ट्यूबों एवं प्लास्टिक के डिब्बों में भरी हुई 75 लीटर देशी शराब जब्त की गई। जब्त लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 1,91,250 रुपये बताया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए हैं।