समाजसेवा, चिकित्सा एवं शिक्षा में डॉ. महाडिक का विशेष योगदान

डॉ. महाडिक की जीवन यात्रा हमारे लिए प्रेरणा स्वरूपः डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने उज्जैन में आयोजित समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेन्स से संबोधित किया

इन्दौर/उज्जैन: डॉ. विजय महाडिक की जीवन यात्रा हमारे लिए प्रेरणादायी है. उनका व्यक्तित्व हमेशा प्रोत्साहित और प्रेरित करने वाला रहा है. समाजसेवा, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. विजय महाडिक का विशेष योगदान है. उन्होंने पूर्ण समर्पण, निष्ठा के भाव से अपने कार्य को करते हुए आरडी गार्डी मेडीकल कॉलेज के माध्यम से उज्जैन का गौरव बढाया. उनके कार्य का प्रतिफल नजर भी आता है.
यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इन्दौर एयरपोर्ट परिसर से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से उज्जैन में आयोजित डॉ. विजय महाडिक अमृत महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कही. इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे. निजी मेडीकल कॉलेज के बावजूद आरडी गार्डी मेडीकल कॉलेज देश दुनिया में एक अलग पहचान बनाने में सफल रहा.
उज्जैन का मान बढ़ाया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. महाडिक को 75वें जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शतायु होने की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा आज का यह अवसर हमारे लिए गर्व और उत्साह प्रदान करने वाला है. डॉ. महाडिक का जीवन कई अर्थों में चिकित्सा सेवा, शैक्षणिक संस्था के विकास, सीमित संसाधनों के बीच बेहतर प्रबंधन करने वाला रहा है. यह संस्था चुनौतियों के दौर सहित कोविड जैसी महामारी तथा चिकित्सा सेवा के माध्यम से सशक्त रूप से स्थापित हुई और आरडी गार्डी मेडीकल कॉलेज के माध्यम से उज्जैन का मान बढाया है. डॉ. महाडिक का कार्य के प्रति जज्बा चिकित्सा के मूल स्वरूप को बनाए रखने के भाव के साथ प्रेरणादायी है.

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कोलकाता में आयोजित जीआईएस में शामिल होने के लिए हुए रवाना....

Fri Sep 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निवेश को लेकर देश-विदेश के उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा जीआईएस में आठ से अधिक देशों के कांसुलेट और चार सौ से अधिक उद्योगपति होंगे शामिल भोपाल 20 सितंबर. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

You May Like

मनोरंजन