ग्वालियर: राष्ट्रीय युवा मंच द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी भारत की अवधारणा एवं उसके समक्ष चुनौतियां विषय पर आयोजित की गई जिसमें लखनऊ, दिल्ली, आगरा, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं अनेक राज्यों के युवाओं ने बात रखी।लखनऊ से पूजा जैन ने अपने तर्क रखते हुए कहा कि भारत क्या था मौलिक रूप से उसे इंडिया बना दिया वापस भारत बनाना है। उन्होंने कहा भले ही हमने स्वाधीनता प्राप्त कर ली किंतु हमनेअपने स्व को खो दिया उन्होंने कहा कि स्व के आधार पर भारत के पुर्नउथान का विचार, शिक्षा, राजनीति, विज्ञान प्रत्येक क्षेत्र में लाना है।
वही आगरा उत्तर प्रदेश से रिचा अरोड़ा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पुरे विश्व मे योग दिवस का मनाया जाना भारत के विश्व गुरु होने का संकेत है रिचा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें विदेशी आईडिया से मुक्त होना है। रिचा ने आगे कहा कि जब राम मंदिर की बात आए तो एक भी इतिहासकार गवाही देने नहीं आए यह कहा कि प्रूफ हो जाएगा तो मान लेंगे लड़ाई मंदिर की नहीं लड़ाई इस बात की है कि इस देश को अकबर के रास्ते चलना है या राम के।
युवा मंच की सचिव दिल्ली से श्वेता धमीजा ने कहा कि साधना और स्वाध्याय भारत के मूल आधार हैं उन्होंने कहा कि स्त्री वर्सेस पुरुष, मनुष्य वर्सेस प्रकृति ,विज्ञान वर्सेस रिलिजन हमने उन्हें एक दूसरे के विरोध में नहीं देखा जबकि एक दूसरे के पूरक के रूप में देखा है. कार्यक्रम का संचालन गुजरात की श्रीमती प्रीति ने किया एवं आभार प्रदर्शन बेंगलुरु की पल्लवी मैंनी ने किया । कार्यक्रम में 45 युवा वक्ताओं ने अपनी बात पूर जोर तरीके से रखी । इस उपल्क्ष पर युवा मंच की फाउंडर डाॅ नीती पांडे एव युवा मंच ग्वालियर जिले के अध्यक्ष विवेक मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, रेखा गम्भीर प्राची शाक्य उपस्थित रहे। आगामी संगोष्ठी का विषय रहेगा परिवार एवं संस्कार।