सतना, 22 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना शहर में एक शातिर अपराधी ने पहले व्यूटी पार्लर मे घुसकर युवती से मारपीट की। इसके बाद वह जान बचाकर भाग रही थी, तभी बदमाश ने देशी कट्टे से उस पर फायर कर दिया। इस घटना में वह बच गयी। पुलिस ने मामले की शिकायत पर प्रकरण दर्ज लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना कोलगवां थाना क्षेत्र की है। बताया गया कि कल शाम पटनहा बिल्डिंग के निकट एक ब्यूटी पार्लर पहुंची युवती के साथ गोलू यादव नाम के निगरानी शुदा बदमाश ने मारपीट की, बाद में जान बचाकर भाग रही युवती पर देशी कट्टे से फायर कर दिया। हालांकि इस घटना में युवती बाल-बाल बच गयी। पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी गोलू यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।