सोनम मस्कर ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता रजत पदक

नयी दिल्ली (वार्ता) भारत की सोनम मस्कर ने मंगलवार को आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।

आज यहां हुई स्पर्धा में 22 वर्षीय भारतीय निशानेबाज ने 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में 252.9 के स्कोर कर रजत पदक अपने नाम किया। वहीं चीन की युटिंग हुआंग ने 254.5 के स्कोर के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। फ्रांसीसी निशानेबाज ओसिएने मुलर ने 231.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक मिला। तिलोत्तमा सेन 167.7 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं ।

क्वालीफाइंग राउंड में सोनम मस्कर ने 11 निशानेबाजों के बीच 632.1 का स्कोर कर चौथा स्थान हासिल किया। तिलोत्तमा सेन ने कुल 628.9 अंक के साथ सातवां स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। एना एनसेन ने 636.9 का क्वालीफाइंग विश्व रिकॉर्ड बनाया, लेकिन फाइनल में वह सातवें स्थान पर रहीं।

यह आईएसएसएफ विश्वकप में सोनम का तीसरा पदक है। इस साल की शुरुआत में काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप में सोनम ने अर्जुन बाबूता के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में रजत पदक जीता था और 10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत रजत पदक भी अपने नाम किया था।

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रिदम सांगवान क्वालीफाइंग राउंड में शीर्ष पर रहीं, लेकिन फाइनल में 197.2 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहने के बाद वह पोडियम से चूक गईं। इस स्पर्धा में फ्रांस की केमिली जेडरजेजेवस्की (240.8) स्वर्ण, चीनी ताइपे की हेंग यू लियू ने (237.4) रजत और मिस्र की हला एल्गोहारी को (215.7) कांस्य को मिले।

Next Post

सिंधु डेनमार्क ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य सेन हुए बाहर

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओडेंस (डेनमार्क) (वार्ता) भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मंगलवार को डेनमार्क ओपन 2024 टूर्नामेंट में महिला एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। आज हुए मैचों में केवल पीवी सिंधु […]

You May Like