रौनक ने जीता अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक

अम्मान (वार्ता) भारतीय पहलवान रौनक दहिया ने अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है

जार्डन के अम्मान में मंगलवार को हुये कांस्य पदक मुकाबले में रौनक दहिया ने पुरुषों की जीआर 110 किलोग्राम स्पर्धा में तुर्की के इमरुल्लाह कैपकन को 6-1 से हराकर पदक अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप में भारत का यह पहला पदक है।

इससे पहले रौनक को सेमीफाइनल मुकाबले में हंगरी के जोल्टन जाको से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने शुरुआती मुकाबले में आर्टुर मैनवेलियन 8-1 की हराया था और उसके बाद रौनक ने डेनियल मसलाको पर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज की थी।

Next Post

पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को सईम और सऊद का सहारा

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रावलपिंडी (वार्ता) सईम अयूब (56) और सऊद शकील नाबाद (57) की पारियों के सहारे पाकिस्तान ने बंगलादेश के साथ खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन वर्षा बाधित मैच में चार विकेट पर 158 का स्कोर बना […]

You May Like