इंदौर: स्कीम नं. 78 में एक युवक ने उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब उसकी बहन उसे राखी बांधने उसके घर आई थी. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर की.लसूडिया थाना प्रभारी ने बताया कि स्कीम नम्बर 78 में रहने वाले 32 वर्षीय अमन पिता रामकरण शर्मा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस को परिजनों ने बताया कि अमन एक जगह बिलिंग का काम करता था. काम से लौट कर घर आया और अपने कमरे में चला गया. कुछ देर बाद उसके पिता उसे बुलाने पहुंचे तो वह फंदे पर लटका मिला. अमन की 6 माह पहले ही जयपुर में शादी हुई थी. मगर एक माह बाद ही उसकी पत्नी छोड़कर मायके चली गई, जिससे वह इन दिनों तनाव में रहने लगा था. अमन की तीन बहनें हैं. तीनों ही बहने शाम को राखी बांधने की तैयारी कर रही थी. दोनों के बीच तनाव चल रहा था। पत्नी अपने पति अमन से तलाक चाहती थी. पुलिस सुसाइड नोट व परिजनों के बयान पर जांच कर रही है.