बहन राखी बांधने आई, भाई फांसी पर लटका मिला

इंदौर: स्कीम नं. 78 में एक युवक ने उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब उसकी बहन उसे राखी बांधने उसके घर आई थी. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर की.लसूडिया थाना प्रभारी ने बताया कि स्कीम नम्बर 78 में रहने वाले 32 वर्षीय अमन पिता रामकरण शर्मा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस को परिजनों ने बताया कि अमन एक जगह बिलिंग का काम करता था. काम से लौट कर घर आया और अपने कमरे में चला गया. कुछ देर बाद उसके पिता उसे बुलाने पहुंचे तो वह फंदे पर लटका मिला. अमन की 6 माह पहले ही जयपुर में शादी हुई थी. मगर एक माह बाद ही उसकी पत्नी छोड़कर मायके चली गई, जिससे वह इन दिनों तनाव में रहने लगा था. अमन की तीन बहनें हैं. तीनों ही बहने शाम को राखी बांधने की तैयारी कर रही थी. दोनों के बीच तनाव चल रहा था। पत्नी अपने पति अमन से तलाक चाहती थी. पुलिस सुसाइड नोट व परिजनों के बयान पर जांच कर रही है.

Next Post

परेशान क्यों है नंदा नगर विरोधी ...?

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत इंदौर जिले का प्रभार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने पास रखा है. मुख्यमंत्री द्वारा प्रभार संभालने से भाजपा कार्यकर्ता तो खुश हैं, लेकिन एक शक्तिशाली कैबिनेट मंत्री खेमे के विरोधी भाजपा नेता अभी तक समझ […]

You May Like