टीटी नगर पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी
भोपाल, 17 अगस्त. राजधानी की टीटी नगर थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी के 6 स्कूटर बरामद किए गए हैं. जब्त हुए स्कूटरों की कीमत 6 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है. आरोपी रैकी करने के बाद लॉक तोड़कर स्कूटर चुराते और छिपाकर रख देते थे. वह बेचने के लिए मौके की तलाश कर रहे थे, लेकिन इसके पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए. तलाश में जुटी पुलिस टीम को घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे करीब 250 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े, जिसके बाद आरोपियों का सुराग मिल पाया. थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि पिपलेश्वर महादेव मंदिर शास्त्री नगर जवाहर चौक और ओल्ड एमएलए क्वार्टर के पास से दो स्कूटर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. उसके बाद वाहन चोरों की तलाश में एक विशेष टीम लगाई गई थी. जांच के दौरान घटनास्थल और उसके आसपास के मार्गों पर लगे ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को चिन्हित किया गया. उसके बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने संदेही मोहम्मद कैफ निवासी टीला जमालपुरा, शोएब खान निवासी कबीटपुरा और उमर खान निवासी शाहजहांनाबाद को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्कूटर चोरी करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर कुल 6 स्कूटर जब्त किए हैं. इनमें से दो स्कूटर टीटी नगर थाना क्षेत्र और बाकी चार स्कूटर अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए थे. बदमाश स्कूटरों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.